1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में बनेगा आईफोन 14

२३ अगस्त २०२२

एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के फोन का उत्पादन भारत में करने की योजना बनाई है. अक्टूबर के आखिर या नवंबर से मेड इन इंडिया आईफोन 14 के बाजार में आने की उम्मीद है.

भारत में बना आईफोन 14 नवंबर से मिलने की उम्मीद
भारत में बना आईफोन 14 नवंबर से मिलने की उम्मीदतस्वीर: Jae C. Hong/AP Photo/picture alliance

एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के फोन का प्रोडक्शन भारत में करने की योजना बनाई है. रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से एप्पल ने भारत को विकल्प के तौर पर चुना है.

वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव और पूरे चीन में लॉकडाउन के कारण आईफोन के उत्पादन में रुकावट के बाद अमेरिकी कंपनी एप्पल ने भारत में नए आईफोन मॉडल का उत्पादन करने की योजना बनाई है.

ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल भारत में आईफोन 14 के निर्माण के लिए कच्चे माल के सप्लायरों के साथ काम कर रहा है. इस संबंध में ताइवान में एप्पल के सप्लायर फॉक्सकॉन ने आईफोन के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की डिलीवरी और चेन्नई के बाहर अपने प्लांट से फोन के नए मॉडल के निर्माण की प्रक्रिया की समीक्षा की है.

रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने यह योजना पुराने सीरीज के मुकाबले प्रोडक्शन में छह से नौ महीने की होने वाली देरी को कम करने लिए बनाई है.

चीन और अमेरिका में बढ़ते तनाव की वजह से लिया गया फैसला तस्वीर: Xing Yun/Costfoto/picture alliance

नवंबर से मिलने लगेगा भारत में बना आईफोन 14

ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आईफोन 14 के नए मॉडल का प्रोडक्शन अक्टूबर के आखिर या नवंबर में पूरा हो जाएगा. एप्पल आईफोन के प्रोडक्शन के कुछ हिस्सों को चीन से बाहर भारत समेत अन्य बाजारों में ले जा रहा है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और एप्पल की योजना यहां आईपैड भी एसेंबल करने की है.

तो इसलिए एप्पल ने दी फोन रिपेयर कराने की छूट

04:35

This browser does not support the video element.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा पूछे गए सवालों पर एप्पल ने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है.

यूरोपीय संघ में हर डिवाइस के लिए एक जैसा चार्जर जल्द

भारत, मेक्सिको और वियतनाम जैसे देश अमेरिकी ब्रांडों की आपूर्ति करने वाले कॉन्ट्रैक्ट निर्माताओं के लिए तेजी से महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं, क्योंकि वे चीन से दूर उत्पादन में विविधता लाने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत में भी एप्पल के खिलाफ यूरोप जैसी जांच

अन्य बाजार की तलाश में एप्पल

पिछले हफ्ते निक्केई ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि टेक दिग्गज कंपनी के सप्लायरों ने पहली बार वियतनाम में एप्पल वॉच और और मैकबुक का उत्पादन करने के लिए बातचीत शुरू की. चीन की कोविड रणनीति के चलते वैश्विक व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन पर भी असर पड़ा है. इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर आईफोन और कई तरह के सामानों की आवाजाही और आपूर्ति में बाधा पड़ी है. इसी वजह से कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां चीन से बाहर निकलने की कोशिश में दिख रही है.

एए/सीके (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें